India Vs Sri Lanka 2nd ODI : Rohit Sharma's PREDICTED XI for Mohali ODI | वनइंडिया हिंदी

2017-12-12 18

Indian batting struggle as embarrassingly as they did in the first ODI. Were it not for MS Dhoni's obstinate knock, the side would not have even reached the three-figure mark.,,Under a new captain, the Indian side will try to shrug off the hugely disappointing loss at Dharamsala soon, as they head to Mohali for the second game.,,Here's how India's line-up could look like for the second game.

धर्मशाला में हुए पहले वनडे मैच में भारतीय टीम को श्रीलंका के हाथों 7 विकेट से एक शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. इस शर्मनाक हार के बाद निश्चित है, कि भारतीय टीम अपनी प्लेयिंग इलेवन में मोहाली में होने वाले दुसरे वनडे मैच के लिए अपनी टीम में बदलाव करेगी. अगर सूत्रों की माने, तो भारतीय टीम में दो बदलाव निश्चित है. इस दुसरे वनडे मैच के चलते ही आज हम आपको उन 11 खिलाड़ियों के बारे में बताएँगे, जो भारतीय टीम के लिए दुसरे वनडे मैच में खेलते हुए नजर आयेंगे.